खेल में कोई हारता नहीं, सभी सीखते और आगे बढ़ते हैं—गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव में बोले अनिल बलूनी

गोपेश्वर (जनपद चमोली, गढ़वाल), उत्तराखंड, बुधवार, 24 दिसंबर। गढ़वाल से लोक सभा सांसद एवं भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज बुधवार को गोपेश्वर में गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव के तहत हो रहे खेलों में टेबल टेनिस का फ़ाइनल खेला गया। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव के संयोजक मुकेश कोली एवं सह-संयोजक बिपिन कैंथोला और श्री जयवीर सिंह रावत सहित सभी सम्बंधित खेल अधिकारी उपस्थित थे। गढ़वाल सांसद ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल में कोई जीतता या हारता नहीं है बल्कि सब सीखते हैं, सब आगे बढ़ते हैं। सांसद बलूनी ने सभी विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें उन्नत एवं आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके और 2030 में अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में गढ़वाल का परचम लहराया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि गढ़वाल से युवा 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पदक जीतें और फिर वे ओलंपिक में भी भारत का नाम रौशन करें।
मेरा मकसद है गढ़वाल को विश्व के खेल पटल पर प्रतिष्ठित करना। गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें पर्याप्त ट्रेनिंग, स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएं दी जायेगी और उन्हें 2030 में अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किया जाएगा। मैं चाहता हूँ कि गढ़वाल के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पदक जीतें और फिर वे ओलंपिक में भी भारत का नाम रौशन करें। सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें उन्नत एवं आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके और गुजरात में प्रस्तावित CWG 2030 में गढ़वाल का परचम लहराया जा सके। मेरा विजन है कि आने वाले वर्षों में गढ़वाल लोक सभा खेलों में वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपास्थि दर्ज करे।
बलूनी ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सत्ता में आने के बाद देश में खेल क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है, खेलों के इंफ़्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार हुआ है, भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ है और हमारे खिलाड़ियों ने दुनिया में अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं इन सभी चीजों की मॉनिटरिंग करते हैं। पहले खेल का आयोजन होता था तो खेल की नहीं, भ्रष्टाचार की चर्चा होती है लेकिन आज पदक की बात होती है, यह है बदलाव।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि पहले अक्सर ऐसा होता था कि कोई गोल्ड मेडल जीते तो देश के प्रधानमंत्री उनको बधाई देते थे लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी हारने वाले खिलाड़ियों से भी मिलते हैं, उनका भी उत्साहवर्धन करते हैं। मुझे एक दृश्य याद है टोक्यो ओलिंपिक में जब भारत की महिलाओं की टीम हॉकी मैच में हार गई थी, तब उस वक्त भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने खिलाड़ियों को फ़ोन किया और कहा कि आप निराश मत हो, इस बार नहीं तो अगली बार जीत के आओगे। इस तरीके के हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच खेलों को लेकर है।
अनिल बलूनी ने कहा कि हमने टेबल टेनिस का मैच गोपेश्वर में इसलिए रखा ताकि दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी खेलों के वैश्विक मंच पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। मैं गढ़वाल के कोने-कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निकारना चाहता हूँ। मैं इसीलिए कल रात दिल्ली से चला। रात को राम नगर होते हुए, गैरसैंण में रुका और फिर आप लोगों के बीच में आया हूँ और आप लोगो को कुछ विश्वास दिलाना है कि ये जो हमारे बच्चे खेल रहे हैं, इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हम काम कर रहे हैं और ये बच्चे आज आप सबका विश्वास जीतने आये हैं। गोपेश्वर में खिलाड़ियों के पास ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करने के लिए बहुत चीज़े नहीं है लेकिन अगर गोपेश्वर में रहने वाला कोई टेबल टेनिस, बैडमिन्टन या क्रिकेट खेलना चाहता है, और अगर उसको प्रैक्टिस करने के लिए, आगे की ट्रेनिंग के लिए सुविधा चाहिए, तो वो हम मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।
अब ये बच्चे इतने अच्छे टेबल टेनिस खेल रहे थे कि अगर इनको अच्छा माहौल मिले, दुनिया के अच्छे खिलाड़ियों के खेलने का मौका मिले तो ये लोग आगे बढ़ सकते हैं। हमने पहली बार प्रयोग किया है। आगे और अच्छे से खेलों को आगे बढ़ाएंगे। आप सब लोग इनका मनोबल इसी प्रकार से बढ़ाते रहिए।
टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में विजेता चमोली के आदित्य सिंह रहे जबकि उपविजेता पौड़ी के अनंत बिष्ट रहे जबकि महिला वर्ग में विजेता पौड़ी की काजल नेगी बनी जबकि उपविजेता चमोली की सानिया रही। इसी तरह अंडर 16 के बालक वर्ग में विजेता चमोली के प्रियांशु नेगी और उपविजेता पौड़ी के रुद्राक्ष रावत रहे जबकि अंडर 16 बालिका वर्ग में विजेता चमोली की दीया सैनी रहीं और उपविजेता पौड़ी की नंदिनी रही।