एनएसएस शिविर के माध्यम से युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित : गणेश जोशी

एनएसएस शिविर के माध्यम से युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित : गणेश जोशी

देहरादून, 01 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कालिदास मार्ग स्थित सैनिक विश्राम गृह में डी.ए.वी. इंटर कॉलेज करनपुर द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यह शिविर नशामुक्ति, जन-जागरूकता, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता एवं युवा प्रेरणा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहा।

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एनएसएस शिविर केवल प्रशिक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व को आत्मसात करने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि एकता और अनुशासन केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शक सिद्धांत है और देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। मंत्री गणेश जोशी ने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र को कमजोर करता है। उन्होंने एनएसएस विद्यार्थियों से स्वयं नशे से दूर रहने और अन्य युवाओं को भी नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

 

मतदाता जागरूकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होता है। मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है। युवाओं को स्वयं सजग मतदाता बनकर दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छता पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थी आज के विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि कल के नेता, अधिकारी, सैनिक और समाज निर्माता हैं। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य ऊँचे रखने, अनुशासन को जीवन का आधार बनाने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शिविर के सफल आयोजन की कामना की।

 

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, अनिल वर्मा, उप निदेशक सैनिक कल्याण निधि बधानी, प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता सहोत्रा, प्रवक्ता सवीन सिंह, मोहन बहुगुणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *